Sarfaraz Aehmed Pakistan vs New Zealand Test Series: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापस हुई. हाल ही में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. सरफराज की टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी रही. उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी और दूसरी इंनिंग्स में यादगार शतकीय पारी खेली. पूरी टेस्ट सीरीज में सबकी निगाह सरफराज पर रही. हालांकि इस दौरान उन्होंने गजब की बैटिंग की लेकिन उनकी विकेटकीपिंग में खामियां नजर आईं. पूरी टेस्ट सीरीज पर नजर डाली जाए तो उन्होंने करीब दर्जनभर गलतियां विकेटकीपिंग के दौरान कीं.


बैटिंग में छुआ आसमान


टेस्ट टीम में चार साल बाद वापस आने पर किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. लेकिन सरफराज अहमद ने इसे कर दिखाया. उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान एहसास कराया कि उनको मौका न देकर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अच्छा नहीं किया. न्यूजीलैंड के विरुद्ध सरफराज टेस्ट श्रृंखला में छा गए. उन्होंने पूरी सीरीज मेंओवर ऑल सबसे ज्यादा 335 रन बनाए जिनमें एक शतक समेत तीन अर्धशतक शामिल थे. स्मरण रहे पूर्व कप्तान सरफराज अपने होम टाउन कराची में पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे थे. 


विकेटकीपिंग में की 10 गलतियां


सरफराज अहमद ने जहां बैटिंग में धमाल मचाया वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर के तौर पर खामियां नजर आईं. चार साल बाद टेस्ट खेल रहे सरफराज विकेटकीपिंग के दौरानउतने चपल नहीं दिखे. पूरी सीरीज में अगर उनकी विकेटकीपिंग पर बारीकी से नजर डाली जाए तो उन्होंने 10 गलतियां की. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सरफराज ने विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने तीन स्टंपिंग मिस कीं. तीन कैच छोड़े, दो रिव्यू नहीं लिए और दो एज पिक नहीं कर पाए. इस तरह उन्होंने पूरी सीरीज में विकेटकीपिंग करते हुए 10 गलतियां कीं.


यह भी पढ़ेें:


कराची टेस्ट: भरपूर रोमांच और फ्री एंट्री, फिर भी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबला देखने नहीं आए दर्शक


IND vs SL 3rd T20 Live Streaming: श्रीलंका के खिलाफ ट्रॉफी पर होगी भारत की नजर, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण