Sarfaraz Ahmed Test Record: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. वह कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. यह सीरीज सरफराज के लिए शानदार रही. पूरी श्रृंखला में उनका बल्ला हावी रहा. इस दौरान वह नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे. सरफराज अहमद पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज अहमद ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर नया मुकाम हासिल किया. वह अपने देश की तरफ से टेस्ट क्रिेकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने. इस दौरान सरफराज ने कामरान अकमल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कामरान ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से 92 टेस्ट पारियों में 30.79 के औसत से 2648 रन बनाए थे. वहीं सरफराज अहमद ने 90 टेस्ट पारियों में 38.85 के औसत से 2992 रन बनाए हैं. जबकि पाकिस्तान की तरफ से पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने 98 टेस्ट पारियों में 28.67 के औसत से 2581 रन बनाए थे. इस तरह पाकिस्तानी की तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सरफराज अहमद पहले, कामरान अकमल दूसरे और मोईन खान तीसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट सीरीज में मचाया धमाल
टेस्ट टीम में चार साल बाद वापस आने पर किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. लेकिन सरफराज अहमद की वापसी शानदार रही. न्यूजीलैंड के विरुद्ध सरफराज टेस्ट श्रृंखला में छा गए. इस दौरान उन्होंने दिखाया कि उनकी बाजुओं में अभी दम बाकी है. उन्होंने पूरी सीरीज में ओवर ऑल सबसे ज्यादा 335 रन बनाए जिनमें एक शतक समेत तीन अर्धशतक शामिल थे. स्मरण रहे पूर्व कप्तान सरफराज अपने होम टाउन कराची में पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने वापसी के बाद बल्लेबाजी में छुआ आसमान, विकेटकीपिंग में की दर्जनभर गलतियां