PAK vs NZ Semi-final: पाकिस्तान ने 7 विकेट से दर्ज की जीत, न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह
PAK vs NZ T20 Score: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल के लाइव अपडेट्स पाने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
Background
PAK vs NZ T20 Score: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ है. न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप ए में टॉप करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं पाकिस्तान की टीम को किस्मत का भरपूर साथ मिला और वह किसी तरह से ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने में कामयाब रही. हालांकि अभी तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर न्यूजीलैंड का पलड़ा पाकिस्तान की टीम पर भारी नज़र आता है.
भारत और जिम्बाब्वे से हार मिलने के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने जोरदार वापसी की. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को हराकर 6 प्वाइंट्स हासिल कर लिए. हालांकि पाकिस्तान को किस्मत का भी साथ मिला. दक्षिण अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका का टूर्नामेंट में आगे का सफर खत्म हो गया.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने जोरदार अंदाज में अपने सफर का आगाज किया. न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में खिताब की दावेदार नज़र आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 100 रन से करारी मात दी. अपने बेहतरीन टीम बैलेंस के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप ए में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल करने में कामयाब रही. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम भी बनी.
पाकिस्तान की टीम हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कोई बड़ा रिस्क लेना नहीं चाहती है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करने के संकेत दिए हैं. इसका मतलब है कि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में भी चार तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरेगी.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी प्लेइंग 11 को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. हालांकि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट के दौरान ही बेहतरीन रही है. ट्रेंट बोल्ट ना सिर्फ कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि वह विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे हैं. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.