PAK vs NZ T20 WC 2022 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पहला सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. बल्लेबाज़ी के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड ने पहले ही ओवर में फिन ऐलन के रूप में पहला विकेट गवा दिया था. पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर फेंकने आए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने तीसरी ही गेंद पर फिन ऐलन को चलता किया. इस विकेट के बाद पाकिस्तान की जीत तय हो गई है. आइए जानते हैं क्यों पाकिस्तान यह मैच जीत सकती है.


दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने जिस मैच में विकेट लिया है, उस मैच में पाकिस्तान को जीत हासिल हुआ है. शाहीन के इस खास आंकड़े को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि अब पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल को जीत लेगी. जिन मैचों में शाहीन को विकेट नहीं हासिल हुआ है, उसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.


भारत और ज़िम्बाब्वे से मिली थी हार


इस टी20 विश्व कप पाकिस्तान ने अब भारत और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच गवाए हैं. दोनों ही मैचों में तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी विकेट लेने में नाकाम रहे थे. भारत के खिलाफ खेले गए मैच में शाहीन ने 4 ओवरों में 34 रन खर्च किए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.5 की रही थी. वहीं, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए शाहीन ने 4 ओवरों में 7.2 की इकॉनमी से 29 रन खर्च किए थे.


ग्रुप स्टेज में कैसा रहा प्रदर्शन


ग्रुप स्टेज में खेले गए मैच में शाहीन ने 14.33 की औसत से अब तक कुल 9 विकेट झटके हैं. वहीं, उनकी इकॉनमी 6.14 की रही है, जो टी20 के लिहाज से काफी अच्छी है. इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/22 का रहा है. अब तक टी20 वर्ल्ड कप उनके लिए अच्छा रहा है.


 


 


ये भी पढ़ें....


PAK vs NZ: एक बाउंड्री... दो रिव्यू... एक विकेट, शुरुआती तीन गेंदों ने ही सेमीफाइनल में ला दिया रोमांच; देखें वीडियो


ICC Men's T20I Player Rankings: एक बार फिर टॉप पर रहे सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह ने हासिल की करियर की बेस्ट रैकिंग