PAK vs NZ: टीम सेलेक्शन पर बुरी तरह भड़के पूर्व पाक कप्तान, बोले- RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट
PCB: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पीसीबी के हर कदम की कोई न कोई आलोचना कर रहा है, जो खबरों की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान टीम चयन को लेकर भड़के हैं.
Mohammad Hafeez: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. मगर इस चयन में एक बड़ा ट्विस्ट आया है. इस ट्विस्ट के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज नाखुश नजर आ रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उनका ये पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है.
ट्विस्ट के बाद मोहम्मद हफीज का ट्वीट
दरअसल, मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने संन्यास लेने के अपने फैसले वापस ले लिए हैं. यानी दोनों खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. लेकिन इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और टीम के पिछले डायरेक्टर मोहम्मद हफीज बिल्कुल खुश नहीं दिख रहे.
हफीज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर PCB पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "RIP पाकिस्तानी डोमेस्टिक क्रिकेट." ये सीधा संदेश है कि पीसीबी के इस फैसले से घरेलू क्रिकेट को नुकसान हो रहा है. दरअसल, पीसीबी के पास युवा डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मौका देने का अच्छा मौका था. लेकिन उन्होंने इसके बजाय पहले ही संन्यास ले चुके अनुभवी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया.
#RIP Pakistan domestic cricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) April 9, 2024
हफीज के इस कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है. कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें टीम डायरेक्टर रहते हुए खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हफीज की पोस्ट देखकर फैंस का ये मानना है कि उन्होंने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की टीम में वापसी के बाद ऐसा कहा है.
चार साल बाद वापसी: आमिर और इमाद का U-टर्न
मोहम्मद आमिर पूरे 4 साल बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को टीम के लिए उपलब्ध बताया था. आखिरकार पीसीबी ने उनकी वापसी की इच्छा को पूरा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया है.
ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी पिछले नवंबर में संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन, छोटे फॉर्मेट में उनके शानदार प्रदर्शन और पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी टीम की जीत के बाद पीसीबी ने उन्हें वापसी के लिए मना लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर , उस्मान खान, ज़मान खान.
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर हुआ उथल-पुथल, पूर्व गेंदबाज़ को बनाया कोच, गैरी कर्स्टन पर लटकी तलवार