T20 World Cup Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) आमने-सामने होगी. न्यूजीलैंड की टीम ने जहां सुपर-12 राउंड में दमदार प्रदर्शन कर ग्रुप-1 में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, वहीं पाकिस्तान टीम को यहां तक पहुंचने के लिए थोड़े भाग्य का सहारा मिला है. ऐसे में हालिया प्रदर्शन को देखें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी क्यों?
न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी क्रम इस वर्ल्ड कप में मजबूत नजर आया है. फिन एलन और डेवान कॉनवे ने जहां शुरुआती मैच में धमाका किया तो बीच के मुकाबलों में ग्लेन फिलिप्स ने दमदार बल्लेबाजी की. वहीं आखिरी में केन विलियमसन ने भी ताबड़तोड़ रन बटोर कर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए. यानी टॉप-4 बल्लेबाज अपना काम बखूबी कर रहे हैं.


इस टीम का गेंदबाजी अटैक भी लय में है. टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सेंटनर और सोढ़ी की स्पिन जोड़ी भी हर मैच में अहम विकेट निकाल रही है. फिर इस टीम की फील्डिंग बेहद ही जोरदार रही है. खिलाड़ियों ने कुछ लाजवाब कैच लपके हैं. 


क्या है कीवी टीम का कमजोर पक्ष?
न्यूजीलैंड के अगर टॉप-4 विकेट जल्द निकल जाते हैं तो यह टीम परेशानी में पड़ सकती है. टीम के पास मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर में टिकाऊ बल्लेबाज नहीं है. पांचवें और छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए डेरिल मिचेल और जेम्स नीशम हैं. दोनों ऑलराउंडर हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं लेकिन इनमें नियमितता की कमी है.


पाकिस्तान को मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी पर भरोसा
टी20 वर्ल्ड कप के पहले तक पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी परेशानी था. फिलहाल यही मिडिल ऑर्डर इस टीम को संभाल रहा है. इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाक टीम का दूसरा मजबूत पक्ष गेंदबाजी है. टीम के तेज गेंदबाज तो प्रभावी गेंदबाजी कर ही रहे हैं, साथ ही स्पिनर्स भी कहर बरपा रहे हैं.


ओपनिंग और फील्डिंग है फ्लॉप
पाकिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में उनकी सलामी जोड़ी सबसे बड़ी चिंता का कारण बनी है. बाबर आजम जहां अब तक हुए 5 मुकाबलों में 50 रन भी नहीं बना पाए हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान ने इन 5 पारियों में एक ही अच्छी पारी खेली है. पाक टीम की फील्डिंग भी बेहद खराब रही है. खिलाड़ियों ने कई आसान कैच और रन आउट के मौके गंवाए हैं. पाक टीम को जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ खराब फील्डिंग का नुकसान भी उठाना पड़ा है.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?


FIFA World Cup 2022: ब्राजील से लेकर इंग्लैंड तक, सट्टा बाजार में ये 5 टीमें हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदार