Babar Azam On Pakistani Journalist: कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के व्यवहार से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नाखुश दिखे. वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे. ऐसे में एक पत्रकार को सवाल पूछने का मौका नहीं मिला. जिसने बाद में बाबर पर भड़ास निकालने की कोशिश की. पत्रकार का यह रवैया देख पाकिस्तान के कप्तान ने नाराजगी जाहिर की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है. 


बाबर ने जाहिर की नाराजगी


प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के बाद जैसे ही बाबर आजम बाहर निकलने वाले थे ऐसे में एक पत्रकार ने उनसे कहा, बाबर यह कोई तरीका नहीं हैं. यहां हम सवाल पूछने के लिए आपको इशारे कर रहे हैं. इसके बाद बाबर आजम ने उस पत्रकार की तरफ देखा. कप्तान के देखने के अंदाज से ऐसा लगा कि वह नाराज हैं और पत्रकार के ऐसे रवैये से खुश नहीं हैं. इसके बाद रूम में मौजूद मी़डिया मैनेजर ने तुरंत माइक्रोफोन बंद कर दिया.



ड्रॉ रहा कराची टेस्ट


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 और दूसरी इनिंग्स 8 विकेट पर 311 रन बनाकर घोषित की. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 612 रन बनाकर घोषित की थी. इस तरह पाकिस्तान ने मेहमानों को जीतने के लिए 138 रन का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 61 रन बनाए थे. लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच को रोक दिया गया. इस तरह कराची टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच नेशनल स्टेडियम कराची में ही 2 जनवरी से खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant Accident: पंत को मुंबई किया जा सकता है रेफर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी इलाज