PAK vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान की खराब शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 220 रनों पर समेट दी. लेकिन जवाब में उसने सिर्फ 33 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए.
![PAK vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान की खराब शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन PAK vs SA 1st Test: Pakistan's poor start after bundling South Africa for 220 runs, Pakistan vs South Africa 1st Test PAK vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान की खराब शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27000602/1-pakistan-aaj-ki.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs South Africa 1st Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 13 साल बाद अपने घर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्टेडियम में शुरु हुए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 220 रनों पर समेट दी. लेकिन जवाब में उसने बेहद खराब शुरुआत की है. पाकिस्तान के लिए स्पिनर यासिर शाह ने 54 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नोमान अली ने दो-दो सफलता हासिल की.
जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सिर्फ 33 रनों चार विकेट खो दिए. वह पहली पारी की तुलना में अभी 187 रन पीछे है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक अजहर अली 5 और फवाद अलाम 5 रनों पर नाबाद लौटे. पाकिस्तान ने इमरान बट्ट (9), आबिद अली (4), कप्तान बाबर आजम (7) और नाइट वॉचमैन शाहिन अफरीदी (0) के विकेट गंवाए हैं.
बट्ट और अली के विकेट कगीसो रबाडा ने लिए हैं जबकि बाबर को केशव महाराज ने आउट किया. शाहिन को एनरिक नोटेर्जे ने चलता किया. आबिद 05, बट्ट 15, बाबर 26 और शाहिन 27 के कुल योग पर आउट हुए.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. डीन एल्गर (58) और जॉर्ज लिंड (35) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका. रबाडा 21 रनों पर नाबाद लौटे. फाफ डु प्लेसिस (23) और कप्तान क्विंटन डिकॉक (15) जैसे दिग्गज भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके. एल्गर ने पारी का एकमात्र अर्धशतक लगाया. उन्होंने 106 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी रविंद्र जडेजा की कमी, गवाह हैं ये आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)