SA vs PAK Ticket Refund: पाकिस्तान टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा 10 दिसंबर को शुरू हुआ था. दोनों देशों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने थे. सबसे पहले टी20 सीरीज खेली गई, जिसके पहले दो मैचों में मेजबान अफ्रीका जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बना चुका था. इस बीच तीसरा टी20 मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण पूरे मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसके तहत वो मैदान में मैच देखने आए फैंस को पूरा पैसा रिफंड करने वाला है.
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया, "जैसा कि आप सब जानते हैं कि 14 दिसंबर 2024 को वांडरर्स स्टेडियम में होने वाला टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड एलान करता है कि 17 दिसंबर से मैच देखने आए लोगों को पैसा रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाने वाले मैच के सारे टिकट बिक चुके थे. यह भिड़ंत यादगार बन सकती थी, लेकिन मौसम पर किसी का नियंत्रण नहीं होता."
बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका ने टी20 सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर वनडे सीरीज में पाक टीम 2-0 से आगे चल रही है और तीसरा एकदिवसीय मैच 22 दिसंबर को जोहानिसबर्ग के उसी वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा, जिसमें तीसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिसका इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाने लगा है. तीसरा वनडे मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा, जिसमें 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट का प्राइस लगभग 500 रुपये रखा गया है. वहीं वयस्कों के लिए टिकट की कीमत करीब 730 रुपये से शुरू होती है. टिकट की कीमत 1660 रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख आई सामने, वेन्यू अभी नहीं हुआ तय!