PAK vs SA Abdullah Shafique Ducks Record: 10 दिसंबर से पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा चल रहा है. जो 7 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. इस दौरे में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3-3 टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है. अब 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस दौरे में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने एक अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बनाया है.


तीन मैच, तीन जीरो के साथ शफीक ने बनाया शर्मनाक इतिहास
अब्दुल्ला शफीक ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में लगातार तीन बार अपना खाता नहीं खोला, जिससे वह क्रिकेट इतिहास में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए. जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में कगिसो रबाडा ने उन्हें दूसरी गेंद पर ही पवेलियन भेज दिया था.


अब्दुल्ला शफीक पहले मैच में चार गेंदों पर आउट हो गए थे और दूसरे मैच में सिर्फ दो गेंदों का सामना कर पाए. दोनों बार उन्हें मार्को जेनसन ने आउट किया. इस प्रदर्शन के साथ शफीक ने 2024 में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का पाकिस्तानी रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे 21 पारियों में सात बार बिना खाता खोले लौटे हैं, जो इमरान नजीर के 2000 में बनाए गए छह डक के रिकॉर्ड से आगे है.


हालांकि, वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम है, जो एक साल में आठ बार शून्य पर आउट हुए थे.


पाकिस्तान की शानदार जीत
तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 308/9 का मजबूत स्कोर बनाया. साइम अयूब ने 94 गेंदों पर शानदार 101 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रन पर सिमट गई.


पाकिस्तानी स्पिनर सुफियान मुकीम ने 8 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट झटके. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से सीरीज में हराया. यह पाकिस्तान की लगातार पांचवीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है, जो अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम के लिए बड़ी सफलता है.


यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: ICC टूर्नामेंट्स के आयोजन से मेजबान देश को कैसे मिलता है फायदा? ऐसे होती है कमाई