PAK vs SA: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम ने अपना चौथा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बोर्ड पर लगाए. इस मैच में पाकिस्तान टीम ने बारिश के बाद 33 रनों से जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाज़ी करने के दौरान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नवाज़ को गलत तरीके से आउट दे दिया गया. हालांकि, इसमें नवाज़ की गलती भी शामिल थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.


कैसे दिया गया आउट


नवाज़ को एलबीडबल्यू आउट दिया गया, जबकि गेंद नावज़ के बल्ले से लगकर उनके पैड पर लगी थी और वो रन लेने के लिए भागे और उन्हें लगा कि अंपायर ने रन आउट दिया है. लेकिन अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट दिया था. इस मामले में रिव्यू मोहम्मद नवाज़ को पूरी तरह से बचा सकता था. अगर क्रिकेट नियम के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वह डेड बॉल थी. रिप्ले में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी.






 


फिर फ्लॉप रहे ओपनर


अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ फ्लॉप दिखाई दिए. ओपनिंग पर आए कप्तान बाबर आज़म ने 15 गेंदों में 6 रन और उनके साथी मोहम्मद रिज़वान ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए. बाबार आज़म अब तक पूरे टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस विश्व कप की चार पारियों में केवल 14 रन बनाए हैं.


इस पारी में ऑलराउंडर शादाब खान ने 22 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और चार छक्के शामिल रहे. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन जड़े. वहीं, मोहम्मद नवाज़ ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए और मोहम्मद हारिस ने 11 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगातर ताबड़तोड़ 28 रन बनाए.


ये भी पढ़ें....


T20 WC 2022: 'जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो मैं जिम्बाब्वे के किसी व्यक्ति से करूंगी शादी', पाक अभिनेत्री का अनोखा ट्वीट वायरल


PAK vs SA: फिर फ्लॉप हुए बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में भी 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन