इस्लामाबाद: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान बायीं जांघ में चोट लगने के कारण अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पायेंगे. डाक्टरों ने शादाब को न्यूजीलैंड में एमआरआई स्कैन के बाद छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है.


शादाब को यह चोट इस हफ्ते के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान लगी थी. वह चोट के कारण पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेल पाये थे. टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि यह चोट उससे अलग है. सलीम ने शनिवार को एक बयान में कहा, "छह हफ्ते बाद मेडिकल पैनल उनकी चोट का आंकलन करेगा, जिसके बाद ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर फैसला होगा."


गौरतलब है कि इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. शादाब इस दौरान न्यूजीलैंड में ही पाकिस्तान टीम के साथ रहेंगे. इसके बाद पाकिस्तान 26 जनवरी से 14 फरवरी तक दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी.


2007 के बाद यह पहली बार होगा कि दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा करेगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और 26 जनवरी से नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले क्वारंटीन रहेगी. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी, जिसका दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में शुरू होगा. इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज के तीनों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.


इस सीरीज के लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निदेशक जाकिर खान ने कहा, "पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका टीम की सुरक्षा में हम किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, ताकि दोनों टीम के खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकें और पूरे विश्व का अपने खेल से मनोरंजन कर सकें." तीन टी-20 मैचों की सीरीज 11, 13, 14 फरवरी को खेली जाएगी.