स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, प्यार का भी हो गया इजहार, पाकिस्तान-अफ्रीका का मैच बना यादगार
PAK vs SA 3rd ODI: SA-PAK के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच काफी यादगार रहा. जहां पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया. स्टेडियम में दो खास पल देखने को मिले.
PAK vs SA Couple Engagement and Baby Boy Birth: जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच क्रिकेट से परे एक अनोखा अनुभव देने वाला रहा. पिंक डे पर खेले गए इस मैच में जहां पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया, वहीं स्टेडियम में दो यादगार पल भी दर्ज हुए. पहला, एक महिला ने स्टेडियम में बच्चे को जन्म दिया और दूसरा, एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया.
बच्चे की किलकारी से गूंजा स्टेडियम
मैच के दौरान स्टेडियम के मेडिकल रूम में एक बच्चे का जन्म हुआ. स्क्रीन पर संदेश आया, “श्री और श्रीमती राबेंग को उनके बेटे के जन्म की बधाई.” यह खास पल न सिर्फ दर्शकों के लिए भावुक करने वाला था, बल्कि वांडरर्स स्टेडियम की यादों में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
🚨 BABY BORN AT THE CRICKET STADIUM....!!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2024
- Mrs. Rabeng gives birth to a baby boy in the medical centre at the Wanderers Stadium during South Africa Vs Pakistan ODI. 🤯 pic.twitter.com/t9poPzLJ8f
प्यार का इजहार बना खास पल
इस मैच के दौरान एक युवक ने दर्शकों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाने के इस सीन पर स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा. यह प्यार भरा पल मैच का हाईलाइट बन गया, जिसे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
Pink Day ODI’s are for proposals💍
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 22, 2024
Congratulations to the amazing couple on your engagement, may your marriage last a lifetime and more!✨🩷#WozaNawe #BePartOfIt #PinkDay #SAvPAK pic.twitter.com/V8wZtdIkn1
पाकिस्तान ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान ने 36 रन से जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया. सैम अयूब ने 105 रन की शानदार पारी खेली जबकि डेब्यू करने वाले सूफियान मोकिम ने 4 विकेट लिए. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी अर्धशतक जड़े जिससे पाकिस्तान ने 308/9 का स्कोर बनाया.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 272 रन पर ऑल आउट हो गई. हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उनकी कोशिश टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाई. पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत और मैच के यादगार पलों ने इसे क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा के लिए खास बना दिया है.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: ICC टूर्नामेंट्स के आयोजन से मेजबान देश को कैसे मिलता है फायदा? ऐसे होती है कमाई