Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये रविवार को 17 सदस्यीय टीम चुनी जिसमें ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला) खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा गया है. ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों में ऑफ स्पिनर साजिद खान, बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली, सलामी बल्लेबाज इमरान बट, तेज गेंदबाज हैरिस राऊफ और तबीश खान शामिल हैं.


राऊफ ने न्यूजीलैंड में टी20 मैच खेला था लेकिन उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने सिर्फ तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को भी टीम में उप कप्तान मोहम्मद रिजवान के लिये बतौर स्टैंडबॉय रखा है.


26 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट


गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम शनिवार को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंचेगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. 26 से 30 जनवरी के बीच कराची में पहला टेस्ट और 04 से आठ फरवरी के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद 11, 13 और 14 मार्च को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.


पाकिस्तान टीम- आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम, फवाद आलम, सौद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हैरिस राऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और तबीश खान.


यह भी पढ़ें- 

IND vs ENG: केविन पीटरसन ने इंग्लैंड को भेजा राहुल द्रविड़ का ई-मेल, कहा- इससे इंग्लिश ओपनरों को भारत में मिलेगी कामयाबी