Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 का अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में बारिश की वजह से अब तक टॉस नहीं हो सका है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला यदि बारिश की वजह से रद्द होता है तो श्रीलंका की टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी जहां उसका मुकाबला भारत के साथ 17 नवंबर को इसी मैदान पर होगा.


एशिया कप 2023 में अब तक श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में खराब मौसम की वजह से काफी मैच में खलल देखने को मिला है. भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. उन्होंने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का पहले ही एलान कर दिया. जिसमें 5 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पाकिस्तान का नेट रनरेट इस समय श्रीलंका से भी खराब है, जिससे मैच रद्द होने पर वह फाइनल में नहीं पहुंच पायेंगे.


श्रीलंका ने अब तक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार खेल दिखाया है. उन्हें भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का जरूर सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीता. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं माना जा रहा है. इस मुकाबले में एक बार फिर से सभी की नजरें श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर दुनिथा वेल्लालागे पर रहेगी.


पाकिस्तान से जमान खान करेंगे वनडे में डेब्यू


पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में जो 5 खिलाड़ियों को शामिल किया है उसमें एक नाम तेज गेंदबाज जमान खान का भी शामिल है. जमान ने अब तक सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेला है. इस मुकाबले के जरिए वह वनडे में अपना डेब्यू करेंगे. जमान को श्रीलंका का मलिंगा भी कहा जाता है, जिनका गेंदबाजी एक्शन भी कुछ उन्हीं की तरह है.


 


यह भी पढ़ें...


Neck Guard Rule: वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस नए नियम से बढ़ी कंगारू बल्लेबाज़ों की चिंता, जानें