तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में बाबर आजम की शतकीय पारी की मदद से 7 विकेट पर 305 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 46.5 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.


पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक बाबर आजम ने 115 रनों की पारी खेली. वनडे में बाबर आजम का यह 11वां शतक था. बाबर ने अपनी इस पारी में 105 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाए.


पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने आए फखर जमान और इमाम उल हक ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी. फखर ने जहां अर्द्धशतक जड़ा और टीम के लिए 54 रनों की पारी खेली तो वहीं इमाम 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


इलके अलावा हैरिस सोहेल ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि इफ्तकार अहमद 32 रनों की पारी खेली.


गेंदबाजी में श्रीलंका की तरफ से इसरु उदाना 1, लाहिरु कुमारा 1 और वेनेंदु हसारंगा ने 2 विकेट लिए. पाकिस्तान की तरफ से सरफराज अहमद, वहाब रियाज और सोहेल रन आउट हुए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और महज 30 रन के भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद साहेन जयसुर्या और दसुन सनाका ने पारी को संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया.


श्रीलंका के लिए सबसे अधिक जयसुर्या ने 96 रनों की पारी खेली. जयसुर्या ने अपनी इस पारी में 109 गेंदों का सामना किया जिमसें सात चौक और एक छक्का शामिल रहा. जयसुर्या का बेहतरीन साथ निभाने वाले सनाका ने भी 80 गेंद में 68 रन बनाए.


इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा वेनेंदु हसारंगा ने 30 रनों का योगदान दिया.


पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक उस्मान सेनवारी ने पांच विकेट लिए. उस्मान के अलावा शादाब खान को दो और वहाव रियाज, इमाद वसीन, मोहम्मद आमिर को एक-एक विकेट मिला.


आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था जबकि दूसरे मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाली थी जिसके बाद इसे रविवार की जगह सोमवार को खेला गया. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इसी मैदान दो अक्टूबर को खेला जाएगा.