Shaheen Shah Afridi In Test: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने एक बड़ा ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है. शाहीन पाकिस्तान के लिए 23 साल की उम्र में 100 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.
पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 23 साल की उम्र में सबसे पहले पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने 100 टेस्ट विकेट का आंड़का पार किया था. इसके बाद वकार यूनुस ने यह उपलब्धि हासिल की थी और अब शाहीन अफरीदी ऐसा करने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज़ बन गए हैं. शाहीन ने श्रीलंका के निशान मदुष्का को आउट कर अपना 100वां टेस्ट विकेट झटका. शाहीन ने 26वें टेस्ट मैच में ही 100 विकेट लेने का आंकड़ा पार कर दिया है.
वहीं, शाहीन पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट (101*) का आंकड़ा पार करने वाले 18वें गेंदबाज़ बने. शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को पछाड़ दिया है. रज्जाक ने अपने करियर में 100 टेस्ट विकेट लिए. वहीं पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा 414 टेस्ट विकेट पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने लिए हैं.
पाकिस्तान के लिए 23 की उम्र में 100+ विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- वसीम अकरम.
- वकार यूनुस.
- शाहीन शाह अफरीदी.
अब तक ऐसा रहा शाहीन अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
शाहीन अफरीदी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अप्रैल, 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कराची में किया था. वे अब तक अपने करियर में 25 टेस्ट (श्रीलंका के खिलाफ आज के टेस्ट को हटाकर), 36 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 24.86 की औसत से 99, वनडे में 23.94 की औसत से 70 और टी20 इंटरनेशनल में 22.73 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...