PAK vs SL: फाइनल से पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, पथुम निसांका ने दिलाई शानदार जीत
Sri Lanka vs Pakistan: पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 121 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका की नाबाद 55 रनों की पारी की बदौलत 17 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
Sri Lanka vs Pakistan Super Four Match 6 (B1 v A2): दुबई में आज सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. 2022 एशिया कप में इन्हीं दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. दोनों टीम सुपर फोर के इस आखिरी मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंथ को परखने की पूरी कोशिश करेगी.
दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का यह आखिरी मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 9 सितंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरू होगा.
पिच रिपोर्ट
एशिया कप 2022 में दुबई की पिच पर अबतक रन चेज करने वालों की जीत हुई है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना काफी अच्छा साबित हो सकता है. वहीं दुबई की पिच सपाट रह सकती है जिसपर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी होगी. इस पिच के लिए आज कोई भी टीम बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी.
पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन.
श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, गुणाथिलका, भानुका राजपस्का, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, मदुशंका और असिथा फर्नांडो.
श्रीलंका की जीत
दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद 19.1 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में श्रीलंका ने ओपनर पथुम निसांका की नाबाद 55 रनों की पारी की बदौलत सिर्फ 17 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. हालांकि, दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं. रविवार को दोनों फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भिड़ेंगी.