PAK vs SL: हैदराबाद में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हासिल किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा लक्ष्य, रिजवान-शफीक के शतक
PAK vs SL, ICC World Cup 2023: श्रीलंका से मिले 345 रनों के विशाल लक्ष्य को पाकिस्तान ने सिर्फ चार विकेट खोकर 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है.
LIVE
Background
मंगलवार को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका के साथ है. पाकिस्तान की कोशिश श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड कप में विजयी अभियान जारी रखने की होगी. वहीं श्रीलंका इस कोशिश में रहेगा कि पाकिस्तान को मात देकर पिछले मैच में मिली हार का गम किया जाए. हालांकि इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. दोनों ही टीमों की कोशिश राइट बैलेंस को फाइंड आउट करने पर भी होगी.
बात अगर पाकिस्तान की करें तो उसके लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय ओपनिंग जोड़ी बनी हुई है. पाकिस्तान के स्टार ओपनर फखर जमां आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. एशिया कप के बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी फखर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इमाम उल हक भी उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फखर के स्थान पर अब्दुला को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं.
पाकिस्तान को हालांकि मिडिल ऑर्डर को लेकर बड़ी राहत मिली है. रिजवान के साथ सऊद शकील ने बेहतरीन पार्टनरशिप करके यह दिखाया है कि उनके अंदर वनडे में भी परफॉर्म करने का माद्दा है. इसके अलावा पिछले मैच में शादाब खान और नावाज ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. इन दोनों के प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की बल्लेबाजी में डेप्थ नज़र आ रही है.
वहीं श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में सुधार की गुजाइंश है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए और 400 रन से बड़ा टोटल खड़ा कर दिया. हसरंगा की कमी श्रीलंका के स्पिन डिपार्टमेंट में साफतौर पर देखने को मिल रही है. कप्तान शनाका को मिडिल ऑर्डर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा श्रीलंका गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है.
PAK vs SL Full Match Highlights: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
मोहम्मद रिजवान ( नाबाद 134 रन) और अब्दुल्लाह शफीक (113 रन) के शतकों की बदौलत हैदराबाद में पाकिस्तान ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली. श्रीलंका से मिले 345 रनों के विशाल लक्ष्य को पाकिस्तान ने सिर्फ चार विकेट खोकर 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है. वहीं इस विश्व कप में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है.
PAK vs SL Live Score: 46 ओवर के बाद स्कोर 319
46 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 319 रन है. रिजवान 121 और इफ्तिखार सात पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की जीत इस मैच में लगभग पक्की है.
PAK vs SL Live Score: सऊद शकील 31 रन बनाकर आउट
45वें ओवर में 308 के स्कोर पर पाकिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया. सऊद शकील 30 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. अब इफ्तिखार अहमद क्रीज़ पर आए हैं.
PAK vs SL Live: पाकिस्तान का स्कोर 300 पार
44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 306 रन हो गया है. रिजवान 116 और शकील 30 पर खेल रहे हैं. दोनों ने पाकिस्तान की जीत लगभग पक्की कर दी है.
PAK vs SL Live Score: पाकिस्कान को 42 गेंदों में चाहिए 51 रन
43 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 294 रन है. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 42 गेंदों में 51 रन बनाने हैं. रिजवान 105 और सऊद शकील 29 पर हैं. दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है.