Babar Azam Vs Prabath Jayasuriya: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी कर रही है. इस पारी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर एक बार फिर प्रभात जयसूर्या का शिकार बने. प्रभात ने पाकिस्तानी कप्तान को एलबीडब्ल्यू की ज़रिए पवेलियन की राह दिखाई. 


बाबर आज़म 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. इस सीरीज़ में पाकिस्तान टीम अपनी तीसरी पारी खेल रही है और लगातार तीसरी बार प्रभात जयसूर्या ने बाबर आज़म को अपना शिकार बनाया. प्रभात जयसूर्या लगातार बाबार आज़म के लिए काल बन रहे हैं. अब तक बाबर और प्रभात का आमना-सामना 7 पारियों में हो चुका है. 


7 पारियों में बाबर आज़म ने 28.7 की औसत से 172 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबार आज़म ने 6 बार विकेट गंवाया है. जयसूर्या ने 3 बार बाबर आज़म को 2022 में आउट किया था. अब 2023 में प्रभात फिर बाबर को 3 बार आउट कर चुके हैं. 


वहीं बाबर आज़म के टेस्ट करियर की बात करें तो वे 49 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 88 पारियों में बाबर 47.75 की औसत से 3772 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 196 रन रहा है. इस दौरान उन्होंने 441 चौके और 23 छक्के लगाए. 


पहली पारी में 166 पर निपटी श्रीलंका


पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेज़बान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 166 रनों पर आलआउट हो गई. धनंजय डी सिल्वा ने टीम के लिए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी 1 विकेट लिया. 


 


ये भी पढ़ें...


जब अख्तर और आमिर की गेंदों पर छक्के जड़ हरभजन ने Asia Cup में भारत को दिलाई थी जीत, फिर हुआ था ऐसा