PAK vs WI ODI Series: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मुलतान में हुए दूसरे वनडे में पाकिस्तान (Pakistan) को 120 रन से जीत हासिल हुई. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन बनाए. इसके जवाब में विंडीज टीम (West Indies) महज 155 रन पर सिमट गई. पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.
बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है. इस सीरीज में लगातार रिकॉर्ड बना रहे बाबर इस बार अपनी शर्मनाक हरकत के लिए खबरों में आए हैं. दूसरे वनडे के दौरान पाक कैप्टन ने नियम का उल्लंघन किया, जिसका लाभ विंडीज टीम को मिला. मैच के दौरान बाबर ग्लव्स पहनकर फील्डिंग करते नजर आए. इसके बाद अंपायर ने बाबर को ग्लव्स उतारने के लिए कहा और वेस्टइंडीज के पेनाल्टी के रूप में पांच रन दे दिए.
क्या कहता है नियम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. जब पाकिस्तानी टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ग्लव्स पहनकर फील्डिंग करते नजर आए. क्रिकेट के नियम के मुताबिक विकेटकीपर के अलावा फील्डिंग टीम का कोई भी खिलाड़ी ग्लव्स नहीं पहन सकता है. अगर फील्डर ऐसा करता है को बल्लेबाजी कर रही टीम को एक्स्ट्रा 5 रन दिए जाते हैं. इसी वजह से बाबर के ग्लव्स पहनने पर क्रिकेट के नियम 28.1 के तहत वेस्टइंडीज टीम को 5 एक्स्ट्रा रन दिए गए.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद जिम में पसीना बहाते नजर आए केएल राहुल, Watch Video