PAK vs WI: न्यू जीलैंड और इंग्लैंड की टीम के पाकिस्तान की धरती पर सीरीज खेलने से मना कर देने के बाद अब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन करने जा रही है. दरअसल कल यानी सोमवार से कराची में शुरू हो रहा है पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज की टी-20 सीरीज. 


सीरीज शुरू होने से पहले वेस्ट इंडीज के 3 खिलाड़ी शेल्डन कोटरेल, रोस्टोन चेज़ और काईल मायर्स कोविड पॉजिटिव पाए जाने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले अरब अमीरात में टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज की टीम फ्लॉप रही थी. वही पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक कांटे की मुक़ाबले में हार गई थी.


पाकिस्तान में कई सालों से क्रिकेट था बंद 


2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट कई सालों से बंद हो गया था. बाद में ज़िम्बाब्वे , बांग्लादेश , वेस्ट इंडीज , दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें यहां भले ही खेल चुकी है लेकिन क्रिकेट लगातार नहीं खेले गए है. वहीं  हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यू जीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, और इसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा था.


खेल दुनिया में कोरोना का खतरा


वहीं दूसरी तरफ खेल की दुनिया में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि उनकी टीम के तीन खिलाड़ी और एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया है और सीरीज से बाहर कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें:


12 Rajya Sabha MPs Suspended: कांग्रेस, शिवसेना, TMC, CPI और CPM के 12 राज्यसभा सांसद मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित


Farm Laws Repeal Bill: कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच दोनों सदनों से पास हुआ बिल