PAK vs WI: टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज, जानें कब-कब खेले जाएंगे मैच
West Indies Tour of Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वेस्टइंडीज (WI) के पाक दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टी20 सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी.
PCB Released WI Series Schedule 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) के बाद वेस्टइंडीज (WI) क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार शाम इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया. पीसीबी के मुताबिक टी20 सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर 2021 से होगी और वनडे सीरीज का आगाज 18 दिसंबर 2021 से होगा. दोनों देशों के बीच होने वाली यह क्रिकेट सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस वक्त पाकिस्तान की टीम बेहतर लय में नजर आ रही है. बता दें कि 2006 के बाद पहली बार कैरेबियाई टीम पाकिस्तान में वनडे सीरीज़ खेलेगी. इससे पहले विंडीज की टीम 2018 में भी पाकिस्तान दौरे पर गई थी, लेकिन तब उसने सिर्फ टी20 सीरीज़ खेली थी.
कब खेली जाएगी T20 सीरीज?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 13 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 14 दिसंबर और आखिरी मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Details of West Indies tour of Pakistan#PAKvWI | #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/H5f8Dp2uHA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 4, 2021
कब खेली जाएगी ODI सीरीज?
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 दिसंबर 2021 से होगा. पहला मैच 18 दिसंबर, दूसरा मैच 20 दिसंबर और तीसरा मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले भी कराची के नेशनल स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन
यूएई में खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब तक पाकिस्तान ने विश्वकप में चार मुकाबले खेले हैं और चारों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. अगर टीम की यही लय जारी रही तो उसके इस टूर्नामेंट को जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी.
IND vs SCO: कल स्कॉटलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना, जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी विराट सेना