PAK vs WI: वेस्टइंडीज़ रद्द नहीं करेगा पाकिस्तान दौरा, CEO ने दिए संकेत
वेस्टइंडीज ने तीन साल पहले जेसन मोहम्मद के नेतृत्व में कराची में तीन टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. अब उसे साल के अंत में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने पाकिस्तान दौरे पर जाना है.
![PAK vs WI: वेस्टइंडीज़ रद्द नहीं करेगा पाकिस्तान दौरा, CEO ने दिए संकेत PAK vs WI: West Indies will not cancel Pakistan tour, CEO hints PAK vs WI: वेस्टइंडीज़ रद्द नहीं करेगा पाकिस्तान दौरा, CEO ने दिए संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/e28248a025f2d2153221a00181f393ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Indies will not cancel Pakistan tour: न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान दौरा (Pakistan Tour) रद्द कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करारा झटका दिया था. लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) से पाकिस्तान टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आश्वासन दिया कि वह इस साल दिसंबर में अपने दौरे की प्रतिबद्धता का सम्मान करने की योजना बना रहा है. सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा कि कैरिबियन में खेल के शासी निकाय का दौरे के दायित्वों को पूरा नहीं करने का कोई इरादा नहीं है.
ग्रेव ने त्रिनिदाद न्यूज डे के हवाले से कहा, "हमारा इरादा अपने दौरे के दायित्वों को पूरा करना है. हमारे पास एक बहुत स्पष्ट प्रक्रिया है जिसे हम स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ करते हैं, जैसा कि हमने 2018 में किया था." बता दें कि वेस्टइंडीज ने तीन साल पहले जेसन मोहम्मद के नेतृत्व में कराची में तीन टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.
ग्रेव ने कहा, "हम उस प्रक्रिया का पालन करेंगे. निदेशक मंडल, डब्ल्यूआईपीए (वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन), साथ ही खिलाड़ी स्वयं योजनाओं और हमारी रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे, जिसमें स्वतंत्र सुरक्षा सलाह भी शामिल है. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में हमारे अधिकांश महिला और पुरुष खिलाड़ी खेल चुके हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हम पहले पीसीबी और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ प्रक्रिया से गुजरेंगे. हम खिलाड़ियों के साथ किसी भी सवाल का जवाब देने और उन्हें सारी जानकारी देने के लिए बैठक करेंगे. हम अभी उस प्रक्रिया की शुरूआत में हैं." बता दें कि वेस्टइंडीज को पाकिस्तान में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)