पाकिस्तान ने किया हिसाब बराबर, जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 10 विकेट से रौंदा; सैम अय्यूब ने जड़ा शतक
PAK vs ZIM 2nd ODI: पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने खुद को सीरीज में बरकरार रखा. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे फाइनल के रूप में खेला जाएगा.
![पाकिस्तान ने किया हिसाब बराबर, जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 10 विकेट से रौंदा; सैम अय्यूब ने जड़ा शतक PAK vs ZIM 2nd ODI Highlights Pakistan defeated Zimbabwe by 10 wickets Saim Ayub scored century पाकिस्तान ने किया हिसाब बराबर, जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 10 विकेट से रौंदा; सैम अय्यूब ने जड़ा शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/27/eb1f1005f1dfbb4915ec5ec3b2f860531732671862078582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs ZIM 2nd ODI Highlights: पाकिस्तान टीम इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर मोजूद है. दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. अब दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज हारने का खतरा भी टाल दिया.
दूसरा वनडे बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल भी ठीक साबित नहीं हुआ. पाकिस्तान की तरफ से पहले शानदार बॉलिंग देखने को मिली और बैटिंग में कमाल करते हुए पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया.
ऐसा रहा पूरे मैच का हाल
पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 32.3 ओवर में सिर्फ 145 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए डायोन मायर्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए इस दौरान स्पिनर अबरार अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किए. बाकी 3 विकेट आगा सलमान को मिले. इसके अलावा 1-1 सफलता सैम अय्यूब और फैसल अकरम को मिली. पाकिस्तान के लिए 9 विकेट स्पिनर्स ने लिए. बाकी जिम्बाब्वे का एक विकेट रन आउट के जरिए गिरा.
पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता मैच
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 18.2 ओवर में 148 रन बोर्ड पर लगाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए सैम अय्यूब ने 62 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली. यह अय्यूब के अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा. इसके अलावा उनके साथ देते हुए अब्दुल्लाह शफीक ने 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 32* रन बनाए.
दूसरे वनडे में पाकिस्तान की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब दोनों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे, जो फाइनल होगा, 28 नवंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी.
ये भी पढ़ें...
RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)