Pakistan vs Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 24वें मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया है. इस हार के बाद पाकिस्तान की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले भारत के खिलाफ मेलबर्न में पाकिस्तान टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना था. 


पाकिस्तान को मिली इस शर्मनाक हार में भी सबसे बड़े विलेन मोहम्मन नवान बने. नवाज इससे पहले भारत के खिलाफ भी आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए थे. उन्होंने अपने इस ओवर में नो बॉल और अहम मौके पर वाइड फेंकी थी. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि नवाज मेरे मैच विनर हैं. पर वह फिर से फेल हो गए और जिम्बाब्वे के खिलाफ इस बार मैच के महत्वपूर्ण अंतिम ओवर में आउट हो गए.


जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच विलेन बने नवाज
नवाज पाकिस्तान के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर में पाकिस्तान को 11 रन चाहिए थी. नवाज ने पहली गेंद पर तीन रन लिया. इसके बाद मोहम्मद वसीम ने 4 रन लगाकर मैच में पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया. इसके बाद वसीम ने एक रन लेकर नवाज को स्ट्राइक दी. इसके बाद पाकिस्तान को 3 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे. पर मोहम्मद नवाज इसे ज्यादा हल्के में ले बैठे और उन्होंने चौथी गेंद डॉट खेल गई.


वहीं वह पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर नवाज बड़ा शॉट खेलने में नाकामयाब हुए और कैच आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तान इस मुकाबले में पूरी तरह से पीछे हो गई टीम को इसके बाद 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. जिसमें नए बल्लेबाज शाहीन अफरीदी सिर्फ 1 रन बना सकें और पाकिस्तान यह मैच हार गई. नवाज के गलती के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ हार पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर यूं किया गुस्से का इजहार, देखें


T20 World Cup 2022: पाक के हार से खफा शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के खिलाफ बोला हमला, कहा ‘अगले हफ्ते जाएंगे वापस’