Pakistan Mr Bean Controversy: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबले के पहले से दोनों देशों के फैंस एक दूसरे के आमने-सामने हो गए है. हालांकि दोनों मुल्कों के बीच यह आमना-सामना मैच को लेकर नहीं हुआ है. इसका कारण कुछ और है.


पाकिस्तान और जिमबाब्वे के फैंस के बीच आपसी विवाद का कारण मिस्टर बीन हैं. यह वही मिस्टर बीन (MR. Bean) है जो लोगों के बीच अपने हास्य अभिनय के लिए काफी लोकप्रिय हैं और जिसका किरदार रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) निभाते हैं.


क्या है मिस्टर बीन विवाद
इस विवाद की शुरूआत पीसीबी के ट्वीट से होती है. पीसीबी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें पाकिस्तान टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है. वहीं इस तस्वीर पर जिम्बाब्वे के एक क्रिकेट फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि अपने देश के नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था.




हम इस विवाद को मैदान पर देखेंगे. दुआ करो की कल बारिश तुम्हें बचा ले. इस पूरे विवाद की शुरूआत 6 साल पहले हुई थी. साल 2016 में हरारे कृषि शो के दौरान पाकिस्तान ने एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बाब्वे भेज दिया था. पाकिस्तान ने जिस व्यक्ति को नकली मिस्टर बीन बनाकर पाकिस्तान भेजा था उसका नाम आसिम मोहम्मद था. जो मिस्टर बीन की तरह दिखता था. वहीं पाकिस्तान के इस नकली बीन के शो के लिए 10 डॉलर का शुल्क भी लिया गया था.


गुस्से में हैं जिम्बाब्वे के फैन
इस फ्रॉड को लेकर जिम्बाब्वे के फैंस आज भी काफी नाराज हैं. उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि हम इसका बदला मैच से लेना चाहते हैं और पाकिस्तान के इस घटिया करतूत के बारे में सबको अवगत करा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NED: मैदान के बाहर ट्विटर पर भी दिखा विराट और सूर्या का ‘स्पेशल बॉन्ड’, ट्वीट वायरल


IPL 2023: पंजाब किंग्स की टीम में हो सकते हैं कई बदलाव, जानिए किन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर