पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रज्जाक आखिरी बार साल 2013 में पाकिस्तान के लिए मैदान पर उतरे थे. संन्यास की घोषणा के साथ ही रज्जाक ने यह इच्छा जाहिर की कि वे आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं.
पाकिस्तानी ऑनलाइन पब्लिसर्स की रिपोर्ट के अनुसार रज्जाक पाकिस्तान के लिए विदाई मैच खेलना चाहते हैं. रज्जाक का मानना है कि वे चार साल से पाकिस्तानी टीम से बाहर रहे हैं ऐसे में फिर से टीम में वापसी करना उनके लिए बेहद मुश्किल है.
संन्यास के बाद आगे की योजनाओ के बारे में बात करते हुए रज्जाक का कहना है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहे तो वे टीम को कोचिंग देने के लिए तैयार हैं. उनका मानना है कि सिनियर खिलाड़ी के मार्गदर्शन में टीम के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.
आपको बता दे कि एक समय में रज्जाक दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑरलाउंडरों में से एक माने जाते थे. साल 1996 में इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज करने वाले रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
रज्जाक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में औसत प्रर्दशन रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो रज्जाक ने टेस्ट में 41.04 की स्ट्राइक रेट से 1946 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल है. वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 23 अर्द्धशतक के साथ 81.25 की स्ट्राइक रेट से 5080 रन बनाए हैं वही टी-20 क्रिकेट में रज्जाक ने 116.61 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए.
रज्जाक के बॉलिंग ग्राफ पर नजर डाले तो टेस्ट क्रिकेट में 100, वनडे में 269 और टी-20 में 20 विकेट अपने नाम किए हैं.