Imad Wasim On PCB: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला. पीसीबी ने पिछले दिनों खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप कर दिया गया है. पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप होने पर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप से उन्हें ड्रॉप तो कर दिया गया, लेकिन कोई ठोस वजह नहीं बताई गई.
'सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई'
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से इमाद वसीम को पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं, अब इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया गया है. इमाद वसीम (Imad Wasim) ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सम्मान नहीं किया जा रहा है.
'पीसीबी (PCB) के इस फैसले से मैं खुश नहीं हूं'
इमाद वसीम (Imad Wasim) ने कहा कि टी20 वर्ल्ड 2021 (T20 World Cup) के बाद मैंने कोई मैच नहीं खेला है. अब इसके पीछे क्या वजह है, मुझे नहीं पता है. उन्होंने कहा कि पीसीबी (PCB) के इस फैसले से मैं खुश नहीं हूं. उन्होंने आगे कहा कि जो होता है, सब अच्छे के लिए होता है, दरअसल अल्लाह की इच्छा यही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरी दुनिया के टी20 लीग्स में खेलता हूं, लोग मुझे बार-बार खेलने के लिए बुलाते हैं, इस तरह मैं कह सकता हूं कि मेरे होने से कोई नकारात्मक असर नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: सूर्यकुमार के शतक के बावजूद तीसरे मैच में हारा भारत, टी20 सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा