Pakistan announce playing xi for 1st Test England: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए पाकिस्तान टीम की प्लेइंग XI का एलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला मैच मुल्तान में खेला जाएगा, जहां शाहीन अफरीदी और आमेर जमाल पाक टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे होंगे. उन दोनों ने पाकिस्तान के लिए हुआ आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला था.


टीम मैनेजमेंट ने शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से यह कहकर बाहर कर दिया था कि उन्हें थोड़ा आराम कर अपने गेम पर ध्यान देने की जरूरत है. बताते चलें कि अफरीदी ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है. दूसरी ओर आमेर जमाल की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करके 3 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक 82 रन की पारी खेलकर बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया था.


अब्रार अहमद ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू मैच में ही 7 विकेट लेकर अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपाया था. दूसरी ओर शान मसूद पर भी दबाव होगा क्योंकि उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से हार मिली थी. उस शर्मनाक हार के बावजूद शान मसूद ने पाक टीम के उज्जवल भविष्य के संकेत दिए थे. खैर अब पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी और आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर से शुरू होना है.


पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI: सैम अय्यूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अब्रार अहमद.


यह भी पढ़ें:


ग्वालियर में 14 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी टीम इंडिया, पिछली बार सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड