Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 4 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में लगभग 5 महीने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी देखने को मिली है, जो साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान अपने घुटने को चोटिल कर बैठे.


शाहीन अफरीदी को वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. पिछले महीने खत्म हुई पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में शाहीन ने लाहौर कलंदर्स टीम की कप्तानी करते हुए लगातार दूसरी बार टीम को अपनी कप्तानी में खिताब जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी. शाहीन ने बल्ले से जहां टूर्नामेंट के दौरान 133 रन बनाए तो वहीं 12 मैचों में 21.15 के औसत से कुल 19 विकेट हासिल किए थे.


दोनों ही सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम के अन्य खिलाड़ियों पर बात की जाए तो कप्तान बाबर आजम इस सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे, इसके अलावा फखर जमान, हारिस रउफ और मोहम्मद रिजवान की भी टीम में वापसी देखने को मिली है, जिनको अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था.


इशानउल्लाह और सईम अयूब को भी मिली जगह


पीएसएल के 8वें सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ी इशानउल्लाह, सईम अयूब और जमान खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है. इशानउल्लाह ने पीएसएल सीजन में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे, इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.


यहां पर देखिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम


टी20 सीरीज के लिए टीम – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इशानउल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, जमान खान.


वनडे सीरीज के लिए टीम – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, इशानउल्लाह, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मा मीर.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: इस सीज़न अब तक ये 10 खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर, MI, CSK और RCB को सबसे ज्यादा नुकसान