Pakistan squad for ODI series and T20I series vs Australia: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि दोनों सीरीज के लिए कप्तान अभी नहीं चुना गया है. पाकिस्तान को 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद 14 नवंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.


हैरानी की बात यह है कि पीसीबी ने टीम का एलान तो कर दिया, लेकिन कप्तान कौन होगा, अभी इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है. पीसीबी ने बिना कप्तान के ही दोनों सीरीज के लिए टीम का एलान किया है. वनडे और टी20 सीरीज, दोनों के लिए पीसीबी ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है. इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को न तो वनडे सीरीज में शामिल किया गया है और न ही टी20 सीरीज में जगह दी गई है. 


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20 में पाकिस्तान के अगले कप्तान होंगे. वहीं एक और हैरान करने वाली रिपोर्ट भी सामने आई है. इस रिपोर्ट में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के हवाले से बताया गया है कि सलमान अली आगा ने पीसीबी चेयरमैन से मुलाकात की है, और वो भी अगला कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम- आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम- अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान.