Pakistan Test, ODI And T20I Squad For South Africa Tour: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का एलान कर दिया है. पाकिस्तान को 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इन सभी सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान किया गया है.
हैरानी की बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान को मौका नहीं मिला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में भी फखर जमान टीम का हिस्सा नहीं थे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि बाबर आजम के सपोर्ट में ट्वीट करने की वजह से फखर पर बोर्ड ने एक्शन लिया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, तय्यब ताहिर और उस्मान खान.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, तय्यब ताहिर और उस्मान खान.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मीर हजमा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब और सलमान अली आगा.
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल
10 दिसंबर- पहला टी20
13 दिसंबर- दूसरा टी20
14 दिसंबर- तीसरा टी20
17 दिसंबर- पहला वनडे
19 दिसंबर- दूसरा वनडे
22 दिसंबर- तीसरा वनडे
26 से 30 दिसंबर- पहला टेस्ट
3 से 7 जनवरी- दूसरा टेस्ट