Grant Bradburn Pakistan Cricket Team New Head Coach: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउडंर ग्रांट ब्रैडमैन को पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया है. उनका कार्यकाल 2 साल का होगा. इससे पहले ग्रांट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कंसल्टेंट थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ग्रांट ब्रैडमैन को मुख्य कोच बनाए जाने की घोषणा शनिवार (13 मई) को की. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई वनडे सीरीज में ग्रांट पाकिस्तान टीम के इंचार्ज थे. इस श्रृंखला में बाबर आजम की टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 4-1 से जीत दर्ज की. जबकि दोनों देशों के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी.
कौन हैं ग्रांट ब्रैडबर्न?
56 वर्षीय ग्रांट ब्रैडबर्न न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं. वह कीवी टीम के लिए ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते थे. ब्रैडबर्न ने 7 टेस्ट और 11 वनडे में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया. वह करीब 11 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेले. इसके बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया. स्कॉटलैंड के पूर्व हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न साल 2018 से 2020 के दौरान पाकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच रहे. इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पाकिस्तान के लिए काम किया.
पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने एक बयान में कहा, 'ब्रैडबर्न के अनुभव को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है'. पीसीबी चीफ के मुताबिक, 'एनसीए में हमारी पुरुष टीम के साथ काम करने के बाद वह हमारी संस्कृति और क्रिकेट को अच्छी तरह से समझते हैं. वह हमारी टीम को आगे ले जाने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं'.
टीम डायरेक्टर की भूमिका में मिकी आर्थर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर को टीम डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के अलावा 50 ओवर के एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. आर्थर इससे पहले पाकिस्तान के लंबे समय तक मुख्य कोच रहे. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑनलाइन कोचिंग भी दे चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक अगले 2 साल तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच होंगे.
यह भी पढ़ें...