Australia Tour of Pakistan: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में होने वाले मैच लाहौर में हुए शिफ्ट, जानिए वजह
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 मैच रावलपिंडी में खेले जाने थे, लेकिन इन्हें अब लाहौर में शिफ्ट कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है. यहां टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज और एक टी20 मैच खेला जाना था. वनडे और टी20 मैच रावलपिंडी में खेले जाने थे, लेकिन अब इन मैचों को लाहौर में शिफ्ट कर दिया गया है. पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि राजनीतिक तनाव की वजह से यह निर्णय लिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद में चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे और टी20 मैच को रावलपिंडी से लाहौर शिफ्ट किया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी तक पीसीबी तक तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती दो मैच ड्रॉ रहे हैं. जबकि आखिरी मैच 21 मार्च से खेला जाएगा. वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज 29 मार्च से खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे का एक मात्र टी20 मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट सीरीज के अब तक के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वे फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. ख्वाजा ने 2 मैचों में 301 रन बनाए हैं. जबकि पाकिस्तान के इमाम उल हक इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 289 रन बनाए हैं.दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम इस मामले में चौथे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें : महिला विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हादसा! अचानक मैदान पर गिरी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी
KKR New Jersey: होली के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की नई जर्सी, तस्वीरों में देखें न्यू लुक