PAK vs BAN: एशिया की सबसे बदतर टीम... बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद खूब हो रही पाकिस्तान की फजीहत
PAK vs BAN 1st Test: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बाबर आजम का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बाबर आजम के मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.
Social Media On PAK vs BAN: रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश को जीत के लिए महज 30 रनों का लक्ष्य मिला था. इस टीम ने बिना किसी विकेट पर 30 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले पाकिस्तान की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिली. पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
वहीं, इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बाबर आजम का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बाबर आजम के मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान एशिया की सबसे बदतर क्रिकेट टीम है. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Pakistan in the last 30 months at home:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 25, 2024
- Lost the Test series Vs Australia.
- Lost the T20i series Vs England.
- Lost the Test series Vs England.
- Drawn the Test series Vs New Zealand.
- Lost the ODI series Vs New Zealand.
- Lost a Test match for the first time Vs Bangladesh. pic.twitter.com/dVk6X3Rx9o
Pakistan Cricket. #PAKvsBAN pic.twitter.com/BCtNNOQTCN
— Sagar (@sagarcasm) August 25, 2024
East Pakistan thrashed West Pakistan in their home 😆#PAKvsBAN pic.twitter.com/n4Lpp55v0l
— Johns (@JohnyBravo183) August 25, 2024
Pakistan Cricket team...🤣🤣 #PAKvsBAN pic.twitter.com/ejy5lwPs0c
— Jo Kar (@i_am_gustakh) August 25, 2024
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 171 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने शानदार अंदाज में पलटवार किया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इस तरह पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 117 रनों की अहम बढ़त मिली. पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान अकले संघर्ष करते रहे, लेकिन 51 रन बनाकर पवैलियन का रुख कर गए.
बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेंहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. शाकिब अल हसन को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
PAK vs BAN: पाकिस्तान की वर्ल्ड क्रिकेट में फिर हुई फजीहत, बांग्लादेश के खिलाफ ये रहे हार के कारण