Babar Azam to Virat Kohli: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स में गुरुवार को खेले गए वनडे मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप रहे. वह महज 16 रन बनाकर आउट हो गए. करीब ढाई साल से विराट कोहली के साथ क्रिकेट के हर फॉर्मेट में यही होता आया है. सामने मजबूत टीम हो या कमजोर टीम, विराट के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पा रही है. उनके आखिरी शतक को ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. विराट की इस खराब फॉर्म को लेकर पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों की ओर से लगातार बयान आते रहे हैं. पाकिस्तान के सितारा बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भी अब विराट की फॉर्म को लेकर पोस्ट किया है.
लॉर्ड्स में हुए वनडे के बाद बाबर आजम ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने विराट कोहली के साथ अपनी एक फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने विराट के लिए लिखा कि यह वक्त भी गुजर जाएगा, मजबूत बने रहिएगा.'
बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती रही है. फिलहाल वह टी20, वनडे और टेस्ट रैंकिंग में विराट से आगे भी हैं. टी20 और वनडे रैंकिंग में वह नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वहीं टेस्ट में भी वह चौथे नंबर पर काबिज हैं.
विराट कोहली: साल 2020 से अब तक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2020 से लेकर अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें वह महज 27.25 की औसत से 872 रन बना पाए हैं. इस दौरान वह केवल 6 अर्धशतक जड़ सके हैं. वनडे में भी विराट का यही हाल है. साल 2020 से लेकर अब तक विराट ने 18 वनडे मैचों में 39 की औसत से 702 रन बनाए हैं. यहां भी वह कोई शतक नहीं जड़ सके हैं. टी20 इंटरनेशन में विराट थोड़े बेहतर हैं. 2020 से अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल में वह 42.18 की औसत से 675 रन बना चुके हैं. हालांकि यहां भी वह कोई शतक नहीं जड़ सके हैं.
यह भी पढ़ें..
Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट