PAK vs BAN Stats & Records: कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. वहीं, इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े. पाकिस्तान के लिए ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 68 रन बनाए. यह इस वर्ल्ड कप में अब्दुल्लाह शफीक का चौथा अर्धशतक है. किसी एक वर्ल्ड कप पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड जावेद मियादांद के नाम है. जावेद मियादांद ने वर्ल्ड कप 1992 में 5 फिफ्टी बनाई थी. वहीं, इसके अलावा अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम और मिस्बाह उल हक 4-4 फिफ्टी बना चुके हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जड़े रिकॉर्ड 9 छक्के
वहीं, आज बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 9 छक्के जड़े. हालांकि, किसी वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2007 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 16 छक्के जड़े थे. जबकि वर्ल्ड कप 2015 में यूएई के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 10 छक्के लगाए थे. जबकि आज पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने 9 छक्के जड़े, जो रिकॉर्ड है.
इसके अलावा और क्या-क्या रिकॉर्ड्स बने?
इसके अलावा वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ जब पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने रनों का पीछा करते हुए 6 रन प्रति ओवर रन बनाए. हैदराबाद में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया था. इस मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य था. पाकिस्तान ने 7.13 रन प्रति ओवर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में 6.70 रन प्रति ओवर पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने रन बनाए. इस मुकाबले में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य था. आज बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रन बनाने थे. पाकिस्तान ने 6.30 रन प्रति ओवर रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-