पीसीबी ने अहमद शहजाद पर लगाया चार महीने का बैन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद पर चार मीहने का बैन लगाया गया है, जो कि 10 नवंबर को पूरा होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टाइलिश बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद पर चार महीने का बैन लगा दिया है. शहज़ाद को ये सज़ा डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मिली है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद पर यह प्रतिबंध 10 जुलाई से लागू है। बोर्ड ने पाकिस्तान कप के दौरान डोप टेस्ट में फेल होने के बाद शहजाद को अस्थायी रूप से बैन कर दिया था। शहजाद पर लगा यह बैन अब 10 नवंबर को समाप्त होगा।
पाकिस्तान के इस 26 साल के बल्लेबाज़ ने अपने मुल्क के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.
शहजाद ने पीसीबी द्वारा लगाए गए आरोप को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि धोखा देने का या शारीरिक शक्ति बढ़ाने का उनका कोई इरादा नहीं था।
इस पूरे मामले में पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, "क्रिकेट में डोपिंग को लेकर पीसीबी की नीति जीरो टॉलेरेंस की है। उम्मीद है कि भविष्य में क्रिकेटर इस चीज को लेकर सावधानी बरतेंगे कि कोई भी प्रतिबंधित पदार्थ उनके संपर्क में नहीं आए।"
शहज़ाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मुकाबलों में 983 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 2605 रन हैं. टी20 में भी शहज़ाद के बल्ले से 1454 रन निकले हैं.