IND vs PAK 2022: भारत के खिलाफ मैच में धीमी पारी के बाद ट्रोल हुए मोहम्मद रिजवान, फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद रिजवान की ट्विटर पर खूब ट्रोलिंग हो रही है.
Mohammad Rizwan: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम महज 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों पर 43 रन बनाए.
ट्विटर पर ट्रोल हुए मोहम्मद रिजवान
अब मोहम्मद रिजवान अपनी इस धीमी पारी के बाद फैंस के निशाने पर आ गए. पाकिस्तानी फैंस ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली. हालांकि, कप्तान बाबर आजम के अलावा बाकी पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी खास योगदान नहीं दे पाए. फखर जमां ने 6 गेंदों पर 10 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इफ्तिकार अहमद ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी की.
Babar Rizwan who???
— Mohammed Hamza (@Mohamme77503427) August 28, 2022
Dahani is <3
@TheRealPCB why you guys are dependent on Rizwan and Babar?? And we don't understand why batsman like Khushdil and Iftikhar is playing in Pakistan cricket team when we have @realshoaibmalik and @SarfarazA_54 experienced batsman.#INDvsPAK#AsiaCup2022
— Mohammed Sheikh (@Msheikh26) August 28, 2022
Mohammed Rizwan couldn't hug Indian players while batting, so he decided to HUG💩 on the field with bat
— Urvashi Rautela 🕗 (@urvashi_rautel) August 28, 2022
MOHAMMED RIZWAN WHYYYYY😭😭😭😭
— Allie's groove🫧 (@cookiiemiix) August 28, 2022
Everyone raised fingers on Rizwan the ODI batter. He proved his haters wrong today❤️
— Saad Mohammed (@_saadmd__) August 28, 2022
भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए सर्वाधिक 4 विकेट
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद और खुशदिल को आउट किया. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को 2 और आवेश खान 1 कामयाबी मिली. गौरतलब है कि आखरी बार भारत और पाकिस्तान की टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, यह पहली बार था जब पाकिस्तान किसी वर्ल्ड कप के मैच में भारत को हराया हो.
ये भी पढ़ें-
Video: देखिए कैसे भुवनेश्वर के जाल में फंसे बाबर आज़म, इस तरह कैच आउट हुए पाक कप्तान