पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 30 जुलाई को पहला टेस्ट खेला जाएगा. पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए पूर्व कप्तान यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. लेकिन यूनिस खान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आर्चर का डर सता रहा है. यूनिस खान का मानना है कि आर्चर पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.
यूनिस खान ने कहा, ''आर्चर मैच विजेता हैं और वह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा है. आर्चर ने पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सुपर ओवर के जरिए खुद को साबित किया है. आर्चर का एक्शन उसकी गेंदबाजी को शानदार बनाता है.''
2016 में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के साथ 2-2 से सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब रही थी. सीरीज के ड्रॉ होने में यूनिस खान ने अहम भूमिका निभाई थी. बल्लेबाजी कोच ने कहा, ''किसी गेंदबाज के बारे में चर्चा प्रेशर बनाती है. मैंने बल्लेबाजों से बैकफुट पर खेलने की सलाह दी है क्योंकि आर्चर की इन स्विंगर काफी खतरनाक है.''
क्वांरटीन रहेंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यूनिस ने कहा कि बल्लेबाजों को ब्रॉड और एंडरसन से भी सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ''ब्रॉड और एंडरसन के पास बहुत अनुभव है. इंग्लैंड की जीत में इन दोनों खिलाड़ियों का अहम योगदान होता है.''
इसके साथ ही यूनिस ने कहा है कि पहले बल्लेबाजी करने पर पाकिस्तान को 300 से 350 रन बनाने की जरूरत है. 2018 के दौरे पर मोहम्मद अब्बास ने अहम भूमिका निभाई थी. इस बार मोहम्मद अब्बास युवा तेज गेंदबाजों शाहिन अफरीदी और नसीम शाह के साथ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नज़र आएंगे.
बता दें कि पाकिस्तान की 20 सदस्यों की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. सभी खिलाड़ियों को 13 जुलाई तक क्वारंटीन रहना होगा. हालांकि इस दौरान खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नज़र आएंगे.
धोनी को लेकर बैटिंग कोच का दावा- माही में बाकी है दम, उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता