(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs SL: विकटों के बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाई ऐसी दौड़ की पूरी टीम हुई ट्रोल
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में इफ्तिकार अहमद के मजाकिया रनआउट के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को मेहमान श्रीलंका के हाथों 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक इफ्तिकार अहमद ने 25 रन बनाए जबकि कप्तान सरफराज अहमद ने 24 रनों की पारी खेली.
इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ ही पाकिस्तान के बल्लेबाज विकेटों बीच अपनी दौर के लिए एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस टी-20 मुकाबले में एक मजेदार रनआउट देखने को मिला जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की लिए लगातार गिरते विकेट के बीच सरफराज और इफ्तिकार ने मोर्चा संभाल रखा था.
दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी थी. इसी बीच 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिकार ने एक यॉर्कर गेंद पर सिंगल लेने की कोशिश की और फिर नॉन स्ट्राइक ऐंड पर खड़े सरफराज को रन के लिए मना कर दिया लेकिन इफ्तिकार के कॉल के बाद सरफराज कहां रुकने वाले थे और वे सरपट दौड़ते हुए दूसरी छोर पहुंच गए.
Running between the wickets - Pakistani style #PAKvSL pic.twitter.com/3UbXC7AQmj
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) October 5, 2019
Sarfaraz is now on the crease for more than 10 overs now and he is playing so damn poor could have done a favor if he had been runout instead of Iftikhar #PAKvSL
— Zubair Hanif (@Arsenalist04) October 5, 2019
Sarfraz does not fit in T20 side. Just caused us a run out, a bizarre shot to get out.
— Saeed. (@LePathaan) October 5, 2019
I think MCC wanted to remove Run-out from dismissal but Pakistan didn't want it. So they try to convince them till now with their hilarious Run-outs.
— Silly Point (@FarziCricketer) October 5, 2019
How many times we have seen this that 2 of our batsman running at the same end selfishly.. can you guys tell me the reason why our boys do this..? They practice , they do training but why running between the wickets error..? 🤷🏻♂️🙄 kindly comment your thoughts 👇🏼 #PAKvSL pic.twitter.com/PFvmZtGJUo
— Faisal Iqbal🇵🇰🏏 فیصل اقبال (@FaisalIqbalCric) October 5, 2019
ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइकर्स ऐंड पर एक साथ पहुंच गए. इस बीच श्रीलंकाई फील्डर उडाना ने बेल्स को बिखेर दिया. इस मजाकिया रनआउट में चुकी सरफराज अहमद पहले क्रीज अंदर दाखिल हुए, लिहाजा इफ्तिकार अहमद को रन आउट करार दिया गया. फिर क्या था सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया.
VIDEO:
via Gfycat