पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
Pakistan Cricket Board: जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा, "जहीर अब्बास फिलहाल डायलिसिस पर हैं और डॉक्टरों ने उन्हें लोगों से मिलने से परहेज करने की सलाह दी है."
![पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव Pakistan Batting Great Zaheer Abbas Admitted To ICU In London Corona positive पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/3016d1c8512f838d87011c69dfb68b18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को लंदन के एक निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जियो न्यूज की खबर के अनुसार 74 वर्षीय अब्बास तीन दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहीर कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. खबरों की मानें तो जहीर की तबीयत दुबई से लंदन की फ्लाइट के दौरान बिगड़ी. लंदन की फ्लाइट पकड़ते वक्त वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे. जब वह लंदन पहुंचे तो उन्हें किडनी में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
हफीज ने की सलामती की दुआ
जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा, "वह फिलहाल डायलिसिस पर हैं और डॉक्टरों ने उन्हें लोगों से मिलने से परहेज करने की सलाह दी है." वहीं क्रिकेट प्रेमियों ने अपने चहेते खिलाड़ी के लिए दुआ करना शुरू कर दी है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया, जहीर अब्बास साहब के जल्दी ठीक होने और पूर्ण स्वास्थ्य की कामना करता हूं. हफीज के अलावा भी एलन विल्किंस और उनके कई फैंस ने अपनी चिंता व्यक्त की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Wishing speedy recovery & complete health to Zaheer Abbas sb. Get well soon. Aameen 🤲🏼 https://t.co/ld5VH2nj7f
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 21, 2022
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
अब्बास ने साल 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनकी गिनती अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. जहीर ने 72 टेस्ट में 5062 रन और 62 वनडे में 2572 रन बनाए हैं. वहीं, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. जहीर ने 459 मैच में 108 शतक और 158 अर्धशतक की मदद से 34 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. संन्यास के बाद वह 1 टेस्ट और तीन वनडे में आईसीसी मैच रैफरी भी रहे. उन्हें 2020 में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस और लिसा स्टालेकर के साथ आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)