24 घंटे के अंदर Team India को दूसरा झटका, न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान ने पहुंचाया 'नुकसान'
WTC: पाकिस्तान बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हराकर WTC के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया दूसरे स्थान पर थी.
Team in WTC Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 9 विकेट चटकाने के बावजूद जीत से चूक गई. एजाज पटेल और रचिन रवींद्र की जोड़ी टीम इंडिया और जीत के बीच दीवार बनकर खड़ी रही. भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका था, क्योंकि खेल के पांचवें दिन आखिरी सत्र में शानदार गेंदबाजी कर वह जीत की ओर बढ़ रही थी. इस झटके को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि पाकिस्तान ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को 'नुकसान' पहुंचा दिया है.
दरअसल, पाकिस्तान बुधवार को बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. अंक तालिका में श्रीलंका 12 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, पाकिस्तान के 24 और भारत के 30 अंक हैं. रिजल्ट पर्सेंटेज के मामले में श्रीलंका पाकिस्तान और भारत से आगे है, इस कारण वह पहले नंबर पर है.
न्यूजीलैंड सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम
भारतीय टीम 6 मैचों के बाद 30 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को 4-4 अंक मिले. न्यूजीलैंड चैंपियनशिप के नए सीजन में अब तक सिर्फ 1 मैच के बाद 4 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. वेस्टइंडीज की टीम चौथे पोजीशन, इंग्लैंड नंबर 6 और बांग्लादेश 7वें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्थान जैसी टीमें नए सीजन में अब तक कोई मैच नहीं खेली हैं, इस वजह से उन्हें अंक तालिका में जगह नहीं मिली है.
भारतीय टीम को होम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना जरूरी है, क्योंकि इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलना है. टीम इंडिया मुंबई टेस्ट को जीतकर 12 अंक हासिल करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अभी तक 5 मैच खेल हैं. इसमें से 2 में उसने जीत हासिल की है और एक में हार मिली है. दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. नई चैम्पियनशिप में टीम इंडिया की ये दूसरी टेस्ट सीरीज है. भारत को दो प्वाइंट घटे भी हैं, क्योंकि पेनाल्टी ओवर डाले गए थे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ये दूसरा सीजन है. किसी भी एक टेस्ट की जीत पर 12 अंक मिलते हैं, जबकि ड्रॉ होने पर 4, ड्रॉ होने पर 6 अंक और हारने पर एक भी अंक नहीं मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- Omicron के खौफ के बीच क्या टीम इंडिया करेगी दौरा? साउथ अफ्रीका की सरकार ने दिया ये जवाब