PAK vs BAN: मोहम्मद रिजवान ने फिर जड़ा अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
BAN vs PAK: पाकिस्तान ने बुधवार को क्राइस्टचर्च में हुए टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी.
![PAK vs BAN: मोहम्मद रिजवान ने फिर जड़ा अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया Pakistan Beat Bangladesh in Tri Series Match Mohammad Rizwan Hits Fifty PAK VS BAN PAK vs BAN: मोहम्मद रिजवान ने फिर जड़ा अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/1e6450c22095c911902c1422c8f004ec1665645752072300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tri Series: न्यूजीलैंड में खेली जा रही ट्राई सीरीज में गुरुवार को हुए टी20 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 7 विकेट से मात दी. यहां मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा. पिछले 10 मैचों में यह रिजवान का छठा अर्धशतक है. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए.
मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिट्टन दास (69) और शाकिब अल हसन (68) की दमदार पारियों के सहारे 6 विकेट खोकर 173 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. यहां नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट चटकाए. जवाब में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. कप्तान बाबर आजम (55) और मोहम्मद रिजवान (69) ने अर्धशतक जड़ पाकिस्तान के लिए जीत की राह आसान कर दी. बाकी काम मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 45 रन जड़कर आराम से कर दिया. पाकिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते यह मुकाबला अपने नाम किया.
Learning never stops 🇵🇰🤝🇧🇩#PAKvBAN | #NZTriSeries pic.twitter.com/Cpq660nq7l
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 13, 2022
अब फाइनल में होगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने इस ट्राई सीरीज के चार में से 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाइनल की टिकट कटाई है. वहीं बांग्लादेश को इस सीरीज के चारों मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी. अब 14 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ही आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में दो मैच हुए हैं. इनमें एक में पाकिस्तान और एक में न्यूजीलैंड को जीत मिली है.
यह भी पढ़ें...
Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)