Bangladesh vs Pakistan: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 21 रनों से जीत हासिल की है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी की और मैन ऑफ द मैच बने. रिजवान ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 167/5 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.


रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े थे. शान मसूद ने भी 31 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके लेकिन रिजवान ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा. रिजवान ने 50 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यह पिछले चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में रिजवान का तीसरा अर्धशतक है. 


स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 37 रनों के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लिटन दास ने 35 रन बनाए और अफिफ होसैन (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की थी. आखिर में यासिर अली ने 21 गेंदों में नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली और मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा. हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों से अधिक सहयोग नहीं मिलने के कारण वह बांग्लादेश को मैच जिता नहीं सके. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. मोहम्मद नवाज को भी दो विकेट मिले.


यह भी पढ़ें:


PAK vs BAN 2022: मोहम्मद रिजवान का आलोचकों को जवाब, कहा- हम किसी को रिप्लाई देने कि लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं


Ramiz Raja On Babar Azam: बाबर आजम बोले- हार के बाद होती है काफी आलोचना, PCB चैयरमैन ने दिया ये जवाब