World Cup Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत से बदली प्वाइंट्स टेबल, जानिए अब क्या है ताजा अपडेट
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि पाकिस्तान टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स है.
World Cup 2023: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद बाबर आजम की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. साथ ही प्वॉइंट्स टेबल अब बेहद रोचक हो गया है. दरअसल, न्यूजीलैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि पाकिस्तान टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के नेट रन रेट में भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं है.
पाकिस्तान की जीत के बाद रोचक हुआ प्वॉइंट्स टेबल
न्यूजीलैंड के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.400 है. जबकि पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है. इस टीम ने भी अपने 4 मुकाबले जीत हैं, जबकि 4 मैचों में शिकस्त मिली है. पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.042 है. पाकिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर खिसक गई है. इससे पहले अफगानिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज था.
इन टीमों की दावेदारी सेमीफाइनल के लिए मजबूत...
वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. बारत के 7 मैचों में 14 प्वॉइंट्स है. दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ्रीका के 7 मैचों में 12 प्वॉइंट्स है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर है. अफगानिस्तान 8 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. मजेदार बात है कि तीसरे नंबर काबिज ऑस्ट्रेलिया और छठे नंबर पर काबिज अफगानिस्तान बराबर 8-8 प्वॉइंट्स है.
बाकी टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां है...
श्रीलंका 7 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. जबकि नीदरलैंड्स के 7 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं, डच टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, नौवें नंबर पर बांग्लादेश है. शाकिब अल हसन की टीम के 7 मैचों में 2 प्वॉइंट्स है. बांग्लादेश अधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम है. इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 6 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ आखिरी यानि दसवें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-