T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में बाबर आजम की टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड पर इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम से पाकिस्तान की टीम का फाइनल में सामना होगा.
पाकिस्तान ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना
बहरहाल, पाकिस्तान ने 30 साल बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड टीम का सपना तोड़ा है. दरअसल, साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. उस वक्त पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे. अब बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में हरा दिया है. साल 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान विजेता बना था. अब पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है, इस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2022 बाबर आजम की टीम जीतेगी.
पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच
वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 152 रनों की दरकार थी. न्यूजीलैंड के 152 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के बाद बाबर आजम की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup Final Prediction: फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, अब फाइनल में भारत से होगा मुकाबला?