PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से ठीक पहले पाकिस्तान (Pakistan) को एक बड़ी जीत हाथ लगी है. पाक टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) में चल रही ट्राई सीरीज (Tri Series) को जीत लिया है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुई इस ट्राई सीरीज में बाबर आजम की लीडरशिप में पाक टीम ने बाजी मार ली है. शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में हुए इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी.


केन विलियमसन की फिफ्टी
फाइनल मैच में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी थमाई. कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और 12 रन के कुल योग पर फिन एलन (12) पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने डेवॉन कॉनवे (14), ग्लैन फिलिप्स (29) और मार्क चैपमेन (25) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर पारी को आगे बढ़ाया. कप्तान केन विलियमसन 38 गेंद पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए. जेम्स नीशम ने भी 10 गेंद पर 17 रन जड़े. न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए. यहां नसीम शाह और हारिस रऊफ को 2-2 और शादाब खान व मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला.


पाक के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियां
164 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने औसत शुरुआत की. कप्तान बाबर आजम ने 15 और मोहम्मद रिजवान ने 34 रन बनाए. दोनों ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. शान मसूद ने भी 21 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. 11.3 ओवर में 74 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान टीम को यहां से मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने संभाला. दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए.






नवाज 22 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं हैदर अली 15 गेंद पर 31 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने. यहां इफ्तिखार अहमद ने भी 14 गेंद पर 25 रन बनाए. पाकिस्तान टीम ने तीन गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम किया.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: 'अगर मैं होता तो उमरान मलिक को हमेशा टीम में रखता' भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड पर वसीम अकरम का बयान


IPL: नए BCCI अध्यक्ष को रवि शास्त्री की सलाह, बोले- 'खिलाड़ियों को IPL में भी आराम देने का सिस्टम बनें'