World Cup 2019: हारिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी, शादाब और आमिर की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया. इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई. वहीं पाकिस्तान ने किसी तरह से आगे जाने की अपनी उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है.
308 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में रन बनाकर 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए डु प्लेसिस ने 63 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा पाया. पाकिस्तान के लिए शादाब और वाहाब ने तीन-तीन विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
309 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. बुरे फॉर्म से जूझ रहे अमला दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आमिर का शिकार बने. इसके बाद डी कॉक और डु प्लेसिस ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 87 रन की पार्टनरशिप के बाद डी कॉक शादाब की गेंद पर आउट हुए. मार्कराम इस मैच में भी नहीं चले और सिर्फ 7 रन पर ही शादाब ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
दूसरे छोर से जल्दी ही दो विकेट गिरने के बाद डु प्लेसिस पर तेजी से रन बनाने का दवाब बढ़ने लगा. 63 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद डु प्लेसिस आमिर की गेंद पर सरफराज के हाथों आउट हुए. मिलर और वैन डेर ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई, लेकिन शादाब ने वैन डेर को आउट करके मैच में अपना तीसरा विकेट झटका.
दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 120 रन की जरूरत थी. मिलर पर तेज गति से रन बनाने का दवाब बढ़ने लगा और वह 31 रन बना शाहिन अफरीदी के गेंद पर बोल्ड हुए. मिलर के आउट होने के बाद पाकिस्तान की जीत महज औपचारिकता रह गई थी. शादाब और वाहाब ने तीन-तीन विकेट लिए. आमिर को दो विकेट मिले, जबकि शाहिन अफरीदी ने एक विकेट लिया.
पाकिस्तान की अच्छी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. जमान को 44 के निजी स्कोर पर आउट करके ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका को ब्रेकथ्रू दिलाया. जमान ने 50 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.
जमान के जाने के बाद इमाम-उल-हक (44) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. उन्हें भी ताहिर ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, आजम ने अनुभवी मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों की बीच 45 रनों की साझेदारी हुई. 143 के कुल योग पर मार्कराम ने हफीज (20) को पगबाधा आउट किया. हालांकि, आजम ने पाकिस्तान की पारी को बिखरने नहीं दिया और सोहेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 224 तक ले गए.
आजम को 69 के निजी स्कोर पर फेहुलक्वायो ने आउट कर दिया. उन्होंने 80 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके जड़े. सोहेल टिके रहे और उन्होंने इमाद वसीम के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. वसीम 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्हें नगिदी ने अपना शिकार बनाया.
सोहेल टीम के कुल योग को 300 के पार ले गए. वहाब रियाज (4) को आउट करके नगिदी ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया. तेजी से रन बनाने के चक्कर में सोहेल भी पवेलियन लौट गए, उन्हें नगिदी ने आउट किया. उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े.
CWC19: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया, सोहेल बने जीत के हीरो
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jun 2019 11:01 PM (IST)
CWC19: पाकिस्तान की छह मैचों में ये दूसरी जीत थी. पाकिस्तान को तीन मैचों में हार का सामना, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -